IND vs BAN: भारत के ये 11 धुरंधर करेंगे बांग्लादेश को चित! बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक, सटीक बैठ रहा है तालमेल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज दो दिन शेष रह गए हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व बात करें टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में किन 11 धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती है? तो वो कुछ इस प्रकार हो सकते हैं- 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे पारी का आगाज 

ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल का मैदान में उतरना कंफर्म नजर आ रहा है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल जबर्दस्त लय में नजर आए थे. वहीं रोहित शर्मा भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपनी पुरानी लय हासिल करने में कामयाब रहे. जिसके बाद पूरी संभावना नजर आ रही है कि दोनों बल्लेबाज आगामी टूर्नामेंट में भारत की तरफ से पारी आगाज करते हुए नजर आएंगे. 

कोहली, अय्यर और राहुल के कंधों पर रहेगा मध्यक्रम का दारोमदार 

मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली के साथ-साथ श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के कंधों पर रहेगी. विराट के मैच जिताऊं प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. वहीं हाल के दिनों में श्रेयस अय्यर ने चौथे क्रम पर जिस तरह से बल्लेबाजी की है. उसे देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है. इनके अलावा राहुल का संयम भरा खेल और समय पड़ने पर आक्रामक रुख टीम को मजबूती प्रदान करता है. 

तीन ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया 

दुबई के स्पिनिंग विकेट को देखते हुए पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम तीन ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती है. जिसमें हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल के अलावा रवीद्र जडेजा का नाम शामिल है. पंड्या विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी करने में माहिर हैं. वहीं पटेल और जडेजा बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी फिरकी से विपक्षी टीम को ढेर करने का हुनर रखते हैं. 

दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को मिल सकता है मौका 

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम दो तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है. तेज गेंदबाजी की अगुवाई अनुभवी मोहम्मद शमी के साथ-साथ अर्शदीप सिंह करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं मुख्य स्पिनर के तौर पर कुलदीप याद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 

बांग्लादेश के खिलाफ कुछ इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.