IND vs ENG: तीसरे तीन का खेल समाप्त, इंग्लैंड भारत से 154 रन आगे
ओवल (लंदन): टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के ओवल टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. अब उसकी भारत पर 154 रनों की बढ़त हो गई है. एलिस्टर कुक 46 रन बनाकर क्रीज पर कप्तान जो रूट के साथ मौजूद है. जो रूट 29 रन बनाकर क्रीज पर जमे हैं. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 20 और केटन जेनिंग्स ने 10 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.
तीसरे सत्र में इंग्लैंड का दूसरा विकेट मोईन अली के रूप में गिरा. मोईन को रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के 62 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. मोईन केवल 20 रन बना सके. 28 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन हो गया था. एलिस्टर कुक 27 रन और कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर खेल रहे थे.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में पहला विकेट केटन जेनिंग्स के रूप में गिरा. उन्हें मोहम्मद शमी ने 10 के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट किया. इस समय तक इंग्लैंड का स्कोर 27 रन हो चुका था और उसकी बढ़त 67 रन हो गई थी. एलिस्टर कुक 13 रन बना कर क्रीज पर बने हुए थे. जेनिंग्स की जगह मोईन अली बल्लेबाजी करने आए.