Ind vs Eng 2nd T20I: इस हैरतअंगेज कॉम्बिनेशन के साथ दूसरे टी20 मैच में उतरेगा भारत, XI पर नजर दौड़ा लें

 ईडन गार्डन में पहले मैच में मेहमान इंग्लैंड को 7 विकेट से मात देकर पांच टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने के बाद टीम सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) शनिवार को चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम एक बार फिर से इस बढ़त को 2-0 करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. और जैसा प्रदर्शन गंभीर के शेरों ने पहले मैच में किया, उससे देखते हुए भारतीय फैंस की उम्मीदें बहुत ज्यादा हो चली हैं. हालांकि, टी20 फॉर्मेट दिन विशेष का मसला है और यहां बड़े-बड़े वीर खास दिन पर औंधे मुंह गिर जाते हैं. 

बहरहाल, पहले मैच की तरह ही दूसरे टी20 की इलेवन को लेकर भी फैंस और पंडितों के बीच जोर-शोर से चर्चा है. मोहम्मद शमी के चाहने वाले पहले मैच से ही बहुत ज्यादा चहक रहे हैं, लेकिन इस बार भी उन्हें निराशा का सामना करना पड़ सकता है.  वजह है कि चेन्नई की भी स्पिनरों की मददगार पिच और पिछले मैच की विजयी एकादश से प्रबंधन शायद ही छेड़छाड़  करे.

वास्तव में हालात ऐसे हो चले हैं कि भारत इस मैच में चौथे स्पिन ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतर सकता है. वजह यह है कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया में धूम मचाने वाले नीतीश रेड्डी का कोई इस्तेमाल नहीं हो सका. कप्तान सूर्यकुमार ने उनसे कोई ओवर नहीं फिंकवाया, तो बल्लेबाजी उनकी आई नहीं. ऐसे में हालात को देखते हुए वॉशिंगटन सुंदर चेन्नई में खेलते दिख पड़ सकते हैं, जो उनका घरेलू मैदान भी है. कुल मिलाकर दूसरे टी20 लिए भारत की संभावित XI इस प्रकार है:

1.  सूर्यकुमार यादव (कप्तान) 2. अभिषेक शर्मा 3. संजू सैमसन 4. तिलक वर्मा 5. हार्दिक पांड्या 6. रिंकू सिंह 7. अक्षर पटेल 8. नीतीश कुमार रेड्डी/वॉशिंगटन सुंदर 9. अशदीप सिंह 10. रवि बिश्नोई 11.  वरुण चक्रवर्ती

इसका मतलब है कि दूसरे टी20 में आपको चार स्पिनरों या स्पिन ऑलराउंडरों के साथ एक हैरतअंगेज संयोजन देखने को मिल सकता है. मतलब यह है कि इस बार भी पेसर की भूमिका अर्शदीप और हार्दिक निभाएंगे और शमी को फिर बाहर बैठना होगा.