IND vs ENG Live Score, 5th Test, Day 1: बारिश के चलते जल्दी हुआ लंच, भारत 72/2

INDIA vs England 5th Test Day 1 Live Score Updates: लंदन के केनिंग्टन ओवल में हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें मुकाबले के पहले दिन बारिश के चलते जल्दी लंच ले लिया गया है. जब बारिश आई, तब भारत ने 23 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे. गिल 15 और सुदर्शन 25 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने जायसवाल और राहुल के विकेट सिर्फ 38 के स्कोर पर गंवा दिए. जायसवाल के रूप में भारत को पहला झटका लगा जो 2 के निजी स्कोर पर एटिकसन का शिकार बने. उनके बाद राहुल 14 के स्कोर पर वोक्स का शिकार बने. (SCORECARD)
इस बीच शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है और वह बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने गावस्कर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 732 रन बनाए थे.
बता दें, इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल में हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम चार बदलावों के साथ उतरी हैं. बुमराह, पंत, अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर ने प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और करुण नायर के लिए जगह बनाई है. इंग्लैंड ने बुधवार को ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. भारतीय टीम अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है और उसकी कोशिश इस निर्णायक मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करने पर होगी. जबकि इंग्लैंड 3-1 से सीरीज अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगा.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग