Ind vs Eng T20I: जल्द व्हाइट-बॉल में खेलते दिखेंगे पंत, जायसवाल और गिल, इस वजह से नहीं मिली टी20 में जगह
शनिवार को सेलेक्टरों ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम (India T20 Team) का ऐलान किया, तो एक वर्ग हैरान रह गया. खासतौर पर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा इस वर्ग ने सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि आखिर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में क्यों नहीं चुना गया. सोशल मीडिया पर भी जायसवाल को लेकर सवाल हैं, तो वहीं ऋषभ पंत और शुभमन गिल को लेकर भी खासे भ्रम की स्थिति फैंस के बीच बनी हुई है, जो कमेंट से साफ देखी और समझी जा सकती है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं और ये तीनों जल्द ही व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में भारतीय टीम में खेलते दिखाई पड़ेंगे.दरअसल, अगरकर एंड कंपनी पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के लंबे और थकाऊ दौरे के कारण इन तीनों का आराम देने का फैसला किया है.
चयन समिति का पूरा पूरा ध्यान इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी पर लगा है. ऐसे में बोर्ड पंत, जायसवाल और गिल की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. इसी वजह से पांच मैचों की टी20 सीरीज से इन दोनों को आराम दिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार इस तिकड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे की थकान से उबरने के लिए आराम दिया गया है, जिससे ये तीनों ही वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें. ये तीनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सभी पांच टेस्ट मैचों में खेले थे. हालांकि, गिल चोट के कारण इलेवन का नियमित रूप से हिस्सा हिस्सा नहीं थे, लेकिन पंत और जायसवाल सभी मैच खेले थे.
मोहम्मद सिराज एक और खिलाड़ी हैं, जिनका नाम टी20 टीम में नहीं है. उन्हें भी वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बाहर रखा गया है. युवा पेस सनसनी मयंक यादव एक और खिलाड़ी हैं, जिन्हें लेकर चर्चा है, लेकिन वह लंबे समय से चोट से पीड़ित हैं. फिर बता दें कि BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान एक हफ्ते के लिए टाल दिया है. अब टीम की घोषणा 18-19 जनवरी को की जाएगी.