IND Vs NZ: तीसरे टी20 में हुई एेसी भूल जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, अब हुआ खुलासा

भारत और न्यू जीलैंड के बीच मंगलवार (7 नवंबर) को तिरुअनंतपुरम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में हुई एक बड़ी भूल सामने आई है। केरल क्रिकेट असोसिएशन (केसीए) ने माना कि वह तीसरे टी20 से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाना भूल गया था। राज्य के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में यह अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था। बारिश के कारण मैच 8-8 ओवर का कर दिया गया था। डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक केसीए के सेक्रेटरी जयेश जॉर्ज ने गलती मानते हुए कहा कि वह दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाना भूल गए थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी और अॉर्गनाइजर्स इतनी जल्दबाजी में थे कि किसी को इसका ध्यान नहीं रहा। यह हमारी बड़ी गलती है और देश से हम इसके लिए माफी मांगते हैं। एेसा दोबारा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केसीए ने पूर्व खिलाड़ियों को भी न्योता दिया था, जिसमें एस श्रीसंत भी शामिल थे। लेकिन वह नहीं आए।

इस मैच से पहले टी20 सीरीज 1-1 से बराबर पर थी। लेकिन शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने किवी टीम को 6 रनों से मात देकर वनडे के बाद टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 67 रन बनाए थे। किवी टीम आठ ओवरों में छह विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी और सीरीज से हाथ धो बैठी। भारत ने दिल्ली में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त ले ली थी जबकि किवी टीम ने राजकोट में जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी।

धीमी विकेट पर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने मार्टिन गुप्टिल (1) को आठ के कुल स्कोर पर चलता किया था। अगले ओवर की तीसरी गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर कोलिन मुनरो (7) को रोहित शर्मा ने पीछे की तरफ भागते हुए बेहतरीन कैच लेकर पवेलियन पहुंचाया। केन विलियमसन (8) टीम को आगे ले जा रहे थे, लेकिन पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने विकटों पर सीधी थ्रो मारते हुए उन्हें पवेलियन भेजा। अगली ही गेंद पर ग्लेन फिलिप्स (11) ने कुलदीप यादव पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन सीमारेखा पर शिखर धवन ने उनका कैच पकड़ किवी टीम को चौथा झटका दिया था।

पारी के छठे ओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सिर्फ तीन रन दिए और किवी टीम की परेशानी को दोगुना कर दिया। यहां से 12 गेंदों में न्यूजीलैंड को 29 रनों की जरूरत थी। हेनरी निकोलस (2) अगले ओवर में बुमराह की गेंद पर श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे। टॉम ब्रूस (4) रन आउट हुए। आखिरी ओवर में किवी टीम को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी। कोलिन डी ग्रांडहोम (नाबाद 17) ने मेहमानों को जीत दिलाने की कोशिश तो की, लेकिन पांड्या ने उनके प्रयास को सफल नहीं होने दिया। भारत की तरफ से बुमराह ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर और कुलदीप को एक-एक सफलता मिली। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *