IND vs SA: अब तक बिना उप-कप्‍तान के क्‍यों खेल रही टीम इंडिया? BCCI ने दिया जवाब

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अब तक बिना उप कप्तान के भारतीय टीम क्यों खेल रही है। अगर कप्तान विराट कोहली घायल हो जाते हैं तो फिर कौन टेस्ट मैच के दौरान मैदान संभालेगा। ऐसे तमाम सवाल उठ रहे हैं। दूसरे टेस्ट मैच में भी उप कप्तान अंजिक्य रहाणे के बगैर टीम इंडिया मैदान में उतरी। लगातार उठते सवालों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस मुद्दे पर सफाई पेश की है। यह सफाई मुख्य चयनकर्ता की ओर से जारी की गई है। उन्होंने कहा है कि यह जरूरी नहीं कि हर बार उप कप्तान तय कर ही टेस्ट मैच खेला जाए।  द टेलिग्राफ से बातचीत में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा-हमने पहले और दूसरे टेस्ट के लिए कोई उपकप्तान नहीं नामित किया। परंपरागत रूप से कप्तान किसी सीनियर खिलाड़ी से कहता है कि अगर वह चोट आदि कारणों से मैदान से बाहर जाता है तो वह कप्तानी संभाले । मगर यह जरूरी नहीं कि वरिष्ठता के चलते ही किसी को नंबर दो बनाया जाए ।

बता दें इस मैच में पार्थिव पटेल सबसे सीनियर खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं, जबकि इस मामले में ईशांत शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। पार्थिव पटेल दूसरे मैच में खेल रहे है।
पार्थिव पटेल सबसे सीनियर हैं। इसके बाद ईशांत शर्मा। तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत 1-0 से पीछे चल रहा है। पहले टेस्ट मैच में 72 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। रहाणे को टेस्ट की 11 सदस्यीय टीम में नहीं शामिल किया गया। टीम के इस चयन को लेकर भी सवाल उठते रहे। जाहिर सी बात है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री, मुख्य चयनकर्ता प्रसाद और कप्तान विराट कोहली के लिए यह असहज करने वाली स्थिति है। अगर टीम इंडिया में सीनियारिटी के लिहाज से उप कप्तान बनने की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय भी इस लायक माने जा सकते हैं। वहीं एक दिवसीय मैचों में टीम में नंबर दो पोजीशन रखने वाले रोहित शर्मा को भी टेस्ट मैच के उप कप्तान के रूप में देखा जा सकता है। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को टेस्ट मैच में कप्तान के बाद नंबर दो का ख्याल रखना चाहिए। ताकि किसी भी परिस्थिति में टीम इंडिया पूरी तरह लड़ने के लिए तैयार रहे।

हार से उठाना पड़ा खिलाड़ियों को नुकसानः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के चलते आईसीसी रैकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा है।   कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा  ताजा रैंकिंग में नीचे आ गए।  कोहली जहां तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं पुजारा पांचवें स्थान पर । आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर वन पर तो इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट दूसरे स्थान पर हैं। वहीं अन्य भारतीय बल्लेबाजों में मुरली विजय, शिखर धवन और रोहित शर्मा को भी नुकसान उठाना पड़ा है। विजय अब 30वें, धवन 33वें और शर्मा 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हाशिम अमला तीन स्थान फिसलकर 10वें और डीन एल्गर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *