Ind vs SA 1st ODI: भारत के खिलाफ वनडे में हावी रहा है साउथ अफ्रीका, 77 में से 45 मुकाबलों में दर्ज की जीत
Ind vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार (1 फरवरी) से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। 6 मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो मेजबान टीम के खिलाफ भारत ने 1991-2017 के बीच 77 मैच खेले हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ही हावी रहा। इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 45, जबकि भारत ने महज 29 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं 3 मुकाबले बेनतीजा रहे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगा। भारत को साउथ अफ्रीका 1992-93 में 2-5, 2006-07 में 0-4, 2010-11 में 2-3 और 2013-24 में 0-2 से मात खानी पड़ी थी। इसके अलावा भारत ने यहां 1996-97 और 2001-02 में दो त्रिकोणीय सीरीज भी खेली हैं ,जिनमें जिम्बाब्वे और केन्या की टीमें शामिल थीं, लेकिन इन दोनों में दक्षिण अफ्रीका विजेता बनकर उभरा था।
दोनों टीमें सीरीज की शुरुआत जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में एक और अच्छी बात यह है कि उसके पास अब महेंद्र सिंह धोनी जैसा अनुभवी खिलाड़ी भी होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका को सीरीज से पहले ही बड़ा झटका लगा है। सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए उसके मुख्य बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स चोट खाकर बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा खायलिहले जोंदो पदार्पण कर सकते हैं।