Ind vs SA 2nd Test: हार्दिक पंड्या के इस ‘चमत्‍कारी’ थ्रो ने पलटा मैच का रुख, देखें वीडियो

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर सीरीज का दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत वापसी करने में सफल रही। दिन के पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर पूरी तरह से बेअसर साबित हुए। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच के हीरो भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में ईशांत शर्मा को लेने का फैसला किया। कप्तान का यह निर्णय पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। कप्तान कोहली इस उम्मीद में थे कि स्पोर्ट पार्क मैदान की पिच पर ईशांत भुवनेश्वर कुमार से ज्यादा कारगर साबित होंगे। ईशांत पहले दिन एबी डिविलियर्स के अलावा और किसी बल्लेबाज को आउट करने में सफल नहीं रहे। पहले दो सेशन में भारतीय गेंदबाजी बिल्कुल बेदम नजर आ रही थी। हालांकि, तीसरे सेशन में भारतीय टीम ने कुछ विकेट लेकर वापसी करने की कोशिश की। एक समय मजबूत स्थिति में दिखने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को दिन के अंत में भारतीय गेंदबाज परेशान करने में कामयाब रहे।

भारत के लिए हाशिम अमला का विकेट लेना बेहद जरूरी था। अमला बिना किसी परेशानी के साथ अपनी बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी हार्दिक पांड्या ने 82 के स्कोर पर उन्हें रन आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाने का काम किया। पंड्या की गेंद को अमला ने पास ही में खेला और रन लेने की कोशिश की लेकिन पंड्या ने अपनी तेजी दिखाई और गेंद उठाकर सीधे स्टम्प पर थ्रो मारी और अमला की पारी का अंत किया। अमला ने 153 गेंदों पर 14 चौके लगाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *