Hahaha naughty pitch.. yeah misbehaving and how.. not good for Cricket.. not done @ICC must look into it https://twitter.com/bhogleharsha/status/956824762247872513 …
Ind vs SA 3rd Test: खतरनाक हुई वॉन्डर्स की पिच! विराट-मुरली विजय को लगीं चोटें, एक्सपर्ट्स ने भी उठाए सवाल
वॉन्डर्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच चल रहा है। आज (26 जनवरी) मैच का तीसरा दिन ही है लेकिन पिच की क्वालिटी पर सवाल उठने लगे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि पिच की बनावट खिलाड़ियों के लिए परेशानी पैदा कर रही है। एक्सपर्ट ने कहा है कि इस पिच पर खेलना खतरनाक हो सकता है। क्रिकेट विशेषज्ञों ने इस ओर ICC का ध्यान आकर्षित करवाया है। आज इंडियन टीम के दो खिलाड़ी मुरली विजय और विराट कोहली गंभीर रूप से चोटिल हो गये। भारत के कप्तान विराट कोहली ने मैच के अंपायर इयान गुड और अलीम डार का भी इस बारे में बताया। टीम इंडिया के गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पिच “मिसबिहैव” कर रही है, आईसीसी को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। यह मुद्दा तब और बढ़ गया जब पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कमेंटरी करते हुए पिच को 100 में 2 नंबर दिये। इसके बाद कई खिलाड़ियों और एक्सपर्ट ने ट्वीट किये। वहीं ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन डीन जोन्स ने इस बकवास करार दिया।
@vikrantgupta73 @imVkohli @BCCI @ICC ..To play test cricket on this surface is unfair …saw it in NZ in 2003 …batsman have minimum chance ..icc should look into it
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 24, 2018
Scratch the ‘pitch not as spicy anymore’ bit please. ?
It’s a minefield of a different kind. If Pune and Nagpur were doctored, this one is too. Without doubt. #SAvIND— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 26, 2018