Ind vs SA 3rd Test: दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर चेतेश्‍वर पुजारा ने कसा तंज, वहां के दिग्‍गज क्रिकेटर ने यूं दिया जवाब

जोहानिसबर्ग टेस्ट में फिलहाल पिच की चुनौतियों से जूझ रही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के आलोचनाओं का भी जवाब दे रही है। टीम इंडिया के बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि टीम इंडिया के गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों से अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बैट्समैन और कमेंटेटर जोंटी रोड्स को पुजारा का यह बयान ठीक नहीं लगा। उन्होंने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल तीसरे टेस्ट के पहले दिन वॉन्डर्स में टीम इंडिया मात्र 187 रन पर आउट हो गई। हालांकि इस मैच में पुजारा और कप्तान कोहली ने हॉफ सेंचुरी लगाये। जबकि प्रोटीज एक विकेट के नुकसान पर 6 रन ही बना सके थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद कमेंटेटर शॉन पुलोक से बात करते हुए पुजारा ने कहा कि यह एक खतरनाक पिच है और 187 रनों का लक्ष्य 300 रनों के बराबर है। पुजारा ने कहा, ‘यह वैसा ही है जैसे सामान्य पिच पर 300 रन स्कोर करना, हमारे गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के मुकाबले अच्छे लेंथ पर बॉल फेंकने के अभ्यस्त हैं, यदि आप सही एरिया में बॉल करते हैं और इसे सही लेंथ पर फेंकते हैं, इस विकेट पर खेलना बहुत मुश्किल है, हमारे गेंदबाज इस इलाके में खेलने के आदि हैं।’

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक और जोंटी रोड्स कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ मैच पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान हर्षा भोगले ने कहा, ‘पुजारा ने अपने तरीके से दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों पर तंज भी कसा और कहा कि हमारे खिलाड़ी अच्छे लाइन-लेंथ में गेंदबाजी करते हैं।’ इसके जवाब में जोंटी रोड्स ने कहा, ‘इसी शख्स ने केप टाउन में लास्ट इनिंग्स के दौरान कहा था कि उन्हें 350 रनों का पीछा करने में खुशी होगी, क्या उन्होंने ऐसा नहीं कहा था, जरा चेक कीजिए, मुझे उनका इंटरव्यू याद है, मैं चेक कर रहा हूं, अब वह जोहानिसबर्ग में 300 रनों की बात कर रहा है, यह एक अच्छी कोशिश है।’

पहले टेस्ट के दौरान पुजारा ने कहा था, ‘इमानदारी से कहूं तो, हम लोग बहुत ज्यादा रनों का पीछा नहीं करना चाहते हैं लेकिन मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जिस तरह से विकेट बिहैव कर रही है,मैं सोचता हूं कि 350 रनों के आस-पास का लक्ष्य पीछा करने के योग्य है।’ तब पुजारा ने कहा था कि टॉप ऑर्डर ने तो ठीक प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन दूसरी इनिंग्स में मैं सोचता हूं हम लोग अच्छा करेंगे, हम लोग निश्चित रूप से 350 रनों से ज्यादा बना लेंगे। बता दें कि भारत पहला टेस्ट 72 रन से हार गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *