Ind vs SA 3rd Test: धोनी को पछाड़ विराट कोहली बने टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
Ind vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दूसरी पारी में 79 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाने वाले कोहली महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने कप्तानी के दौरान 3456 रन बनाए हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 3454 रन बनाए थे।
अजिंक्य रहाणे (नाबाद 46) और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 23) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 51 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने वांडर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 199 रन बनाकर 192 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
रहाणे ने 57 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए हैं, जबकि भुवनेश्वर ने कप्तान विराट कोहली (41) और हार्दिक पांड्या (4) का विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद संयम के साथ रहाणे का अच्छा साथ दिया। भुवनेश्वर ने 47 गेदों का सामना कर दो चौके लगाए हैं।