Ind vs SA 4th ODI: 100वें वनडे मैच में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बने शिखर धवन

Ind vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार (10 फरवरी) को जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे चौथे वनडे में शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेली। धवन ने 105 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। इसी के साथ धवन अपने 100वें मैच में शतक जड़ने वाले विश्व के नौवें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली ने मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त ले चुका है। वह अब किसी भी हालत में सीरीज नहीं गंवा सकता है। उसकी नजरें अब यह मैच जीत दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज जीत पर हैं।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश इस पिंक वनडे में सीरीज में अपने आप को बनाए रखने की है। पिकं वनडे स्तन कैंसर के प्रति जागरुकता के लिए खेला जाता है। इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी और यह छठा पिंक वनडे है। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। केदार जाधव को मांसपेशियों में समस्या है। उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर को अंतिम एकादश में जगह मिली है। वहीं मेजबान टीम में अब्राहम डिविलियर्स की वापसी हुई है। वह चोट के कारण शुरुआती तीन वनडे नहीं खेल पाए थे। वह खाया जोंडो के स्थान पर आए हैं। वहीं इमरान ताहिर के स्थान पर मोर्ने मोर्केल को टीम में चुना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *