IND vs SL: ‘यह समझ पाना मुश्किल है…”, इन तीन खिलाड़ियों के न चुने जाने पर आगबबूला हुए हरभजन सिंह,

Harbhajan Singh reaction on India’s SL squad announcement, T-20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली है. वहीं, शुभमन गिल उपकप्तान बनकर सामने आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे और टी20 के लिए टीम का चयन हुआ है,

श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टी-20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली है. वहीं, शुभमन गिल उपकप्तान बनकर सामने आए हैं. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे और टी20 के लिए टीम का चयन हुआ है, वहीं, टीम के चयन के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भड़क गए हैं. भज्जी ने पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जताई है. भज्जी ने अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल के चयन न होने पर पोस्ट शेयर किया है जो फैन्स के बीच वायरल हो रहा है. भज्जी ने अपने पोस्ट में लिखा, “यह मेरे लिए समझना मुश्किल है कि चहल, अभिषेक और संजू श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं.”

सोशल मीडिया पर भज्जी का यह  पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार खेल दिखाया था. खासकर अभिषेक ने अपने दूसरे मैच में शानदार शतकीय पारी भी खेली थी. इसके अलावा चहल जो एक विश्व स्तरीय स्पिनर हैं, उनका चयन भी टीम में हुआ है जिसको लेकर भज्जी काफी खफा हैं. 

बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 सीरीज खेलेगी. पहले टी-20 सीरीज खेला जाने वाला है. वहीं इसके बाद वनडे सीरीज खेले जाएगा. वनडे सीरीज में कोहली और रोहित भी खेलेंगे. पहले ये कयास लग रहे थे कि दोनों सीनियर खिलाड़ी को आराम मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. गंभीर की कोचिंग में यह पहला बड़ा टूर्नामेंट भारतीय टीम खेलने वाली है. 

टी20  टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल  (IND vs SL T20I Schedule)

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल 
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल 
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल 

Comments

वनडे सीरीज, IND vs SL ODI Schedule

2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो 
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो 
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो