IND vs SL: विराट कोहली ने शुरू किया तो पूरी टीम बजाने लगी तालियां, देखिए दर्शकों का जबर्दस्‍त रिएक्‍शन

भारत और श्रीलंका के बीचे खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो चुका है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा कायम रखा लेकिन वो मैच जीतने में सफल नहीं हुई। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 410 रन का स्कोर रखा था लेकिन भारतीय गेंदबाज पूरी कोशिश करने के बावजूद सिर्फ पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज ही आउट कर सके। मैदान में भारतीय गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाने के लिए कप्तान कोहली ने कोई कसर नहीं छोड़ी और उनका साथ दिया पूरी भारतीय टीम ने और मैच देखने आए भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने। मैच के दौरान जब ईशांत गेंद करा रहे थे तो उनकी हौसला अफजाई करने के लिए जब भी कोहली तालियां बजाते उनके पीछे पीछे पूरी टीम और फिर पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठता।

स्टेडियम में मौजूद लोगों का उत्साह कोहली को देखते ही बन रहा था। कोहली इस तरह श्रीलंकन खिलाड़ियों पर दबाब बना रहे थे कि वो गलती कर बैठे और मैच भारतीय टीम की झोली में चला जाए लेकिन श्रीलंकन  बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की। लेकिन इस वीडियो से ये समझा जा सकता है कि दर्शकों को किस कदर कप्तान कोहली पर विश्वास है। कोहली ने एक जगह हाथ के इशारे से लोगों को तालियां बजाने और बॉलर को सपोर्ट करने का इशारा करते दिखते हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत 1-0 से जीतने में सफल रही है। कोलकाता और दिल्ली टेस्ट जहां ड्रॉ रहा तो वहीं नागपुर टेस्ट में जीत भारत को मिली। भारतीय टीम इस समय लगातार 9 सीरीज जीतने के ऑस्ट्रेलिया के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी है। अगर भारत एक सीरीज और अपने नाम कर लेती है तो ये एक और नया रिकॉर्ड टीम के खाते में जुड़ जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *