IND vs SL Test: पहले ही दिन श्रीलंकाई कप्तान और खिलाड़ियों ने की बड़ी गलतियां, कोच निराश
श्रीलंका के कोच निक पोथास ने आज स्पष्ट किया कि वीसीए स्टेडियम में पिच में कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन छह बल्लेबाजों के सीधी गेंद पर आउट होने का उन्हें मलाल है। पोथास ने पहले दिन के खेल के दौरान अपनी टीम के पहली पारी में 205 रन पर सिमटने के बाद कहा, ‘‘विकेट में कोई दिक्कत नहीं थी। यह स्पिन नहीं कर रही थी और गेंद सीम भी नहीं हो रही थी। छह खिलाड़ी सीधी गेंद पर आउट हुए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि रविंद्र जडेजा सीधी गेंदें फेंकता है। रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने सीधे स्टंप पर गेंद डालकर विकेट हासिल किए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस स्तर पर आज सीधी गेंद नहीं चूक सकते।’’
पोथास ने कहा, ‘‘पिछली श्रृंखला में गेंद स्पिन हो रही थी। आप दुनिया के दो शीर्ष स्पिनरों (अश्विन और जडेजा) की बात कर रहे हैं। यहां विकेट से कुछ मदद नहीं मिल रही थी। बस गेंद थोड़ी तेजी से निकल रही थी। ऐसा विकेट जिस पर गेंदबाज को अधिक मदद नहीं मिल रही हो उस पर हमने स्पिन के खिलाफ छह विकेट गंवाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी निराश थे क्योंकि उन्हें अपने लिए उच्च मानक तय किए हैं। उन्हें निराश होना ही चाहिए।’’