भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान: हिंसक झड़प चीन की ओर से एक-तरफा प्रयास का नतीजा
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प को लेकर मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 15 जून की देर शाम और रात को यथा-स्थिति में परिवर्तन करने के चीन की ओर से किए गए एक-तरफा प्रयास के चलते हिंसक झड़प हुई। पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए भारत और चीन राजनयिक और सैन्य स्तर पर चर्चा कर रहे हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, अगर उच्च स्तर पर चीन द्वारा सतर्कतापूर्ण रवैया अपनाया गया होता तो दोनों पक्षों की ओर हताहत नहीं होते। भारत इस बारे में एकदम स्पष्ट है कि उसकी सभी गतिविधियां हमेशा वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारतीय क्षेत्र में रही हैं, हम चीन से भी ऐसी ही उम्मीद रखते हैं।
MEA ने आगे कहा- हम सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बरकरार रखने और मतभेदों का समाधान बातचीत के जरिये करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं। हम भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।