टीम इंडिया का यह तेज गेंदबाज अभी भी करता है लोकल ट्रेन से सफर
दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय क्रिकेटर वापस भारत लौट आए हैं। इस दौरे पर पहली बार खेलने का मौका पाने वाले क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को अंचम्भित कर दिया था। इस हफ्ते की शुरुआत में शार्दुल ठाकुर एमिरेट्स फ्लाइट से वापस भारत लौटे। मुंबई पहुंचने के बाद वे सीधा अंधेरी रेलवे स्टेशन पर गए और उन्होंने पालघर तक जाने के लिए मुंबई लोकल ट्रेन ली।
लोकल ट्रेन में सफर करते हुए शार्दुल की तस्वीर सोशल मीडिया पर क्या जारी हुई कि यह देखते ही देखते बहुत तेजी से वायरल हो गई.
आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के अगले उभरते हुए तेज गेंदबाज हैं. और उन्हें अगला मोहम्मद शमी भी कहा जा रहा है. यही वजह है कि पिछले दिनों हुई आईपीएल नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. श्रीलंका में निदाहस ट्रॉफी के लिए दो दिन बाद शुरू हो रही ट्राई सीरीज में भी शार्दुल को टीम में जगह दी गई है.
बहरहाल अच्छा खासा पैसा करियर में कमाने के बावजूद भी शॉर्दुल अभी भी मुंबई में लोकल ट्रेन से सफर करते हैं. अब जब वह प्रसिद्ध हो चले हैं, तो लोग उन्हें पहचानने भी लगे हैं और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने या आटोग्राफ का भी अनुरोध करते हैं. कुछ दिन पहले ही टीम के टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले शार्दुल ठाकुर एमिरेट्स फ्लाइट से उतरे. जहां ज्यादातर क्रिकेटर कार के साथ अपने गंतव्य की ओर लौट गए, तो शॉर्दुल सीधे टैक्सी से अंधेरी रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हो गए.