भारत ने किया सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल प्रायोगिक परीक्षण, रक्षा क्षेत्र में एक और मील का पत्थर

चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सोमवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया। इस मिसाइल के बार में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से अपने ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी दी। उन्होंने डीआरडीओ के अपने ट्वीट के जरिए बधाई दी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के सुपरसेनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण आईटीआर से करीब सवा दस बजे आसमान में छोड़ गया। ब्रह्मोस मिसाइल ने अपने निर्धारित प्रक्षेपण पथ के रास्ते मिशन के लक्ष्य को हासिल किया। डीआरडीओ का कहना है कि मिसाइल ने टेस्ट फायर में सभी मानकों को पूरा किया है। (All Photos- All India radio/ Doordarshan)
ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के लॉन्च होते ही देश के रक्षा क्षेत्र ने एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। ब्रह्मोस मिसाइल की स्पीड वर्तमान में 3700 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसी रफ्तार के साथ यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक के ठिकानों बार बार कर सकती है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इसकी स्पीड और भी तेज बढ़ाई जाएगी।



