India vs England 1st Test: इंग्लैंड ने 31 रन से हरा टीम इंडिया को टेस्ट में दी चौथी सबसे करीबी हार

Ind vs Eng, India vs England 1st Test Match: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच में शनिवार (4 जुलाई) को एजबेस्टन में 31 रन से गंवा दिया। भारत के सामने 194 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम मैच के चौथे दिन 162 रन पर ढेर हो गई। इस तरह से इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। ये भारत की टेस्ट में चौथी सबसे करीबी हार है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 1999 में चेन्नई टेस्ट को महज 12 रन से गंवा दिया था।

टेस्ट मैच में न्यूनम टारगेट को हासिल करने में भारत की असफलता:
120 वर्सेज वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1997
176 वर्सेज श्रीलंका, गॉल, 2015
194 वर्सेज इंग्लैंड, एजबेस्टन 2018
208 वर्सेज साउथ अफ्रीका, केपटाउन, 2018

भारत की टेस्ट में सबसे करीबी हार:
12 वर्सेज पाकिस्तान, चेन्नई, 1999
16 वर्सेज पाकिस्तान, बेंगलुरु, 1987
16 वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन, 1977
31 वर्सेज इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2018

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 287 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 274 रन पर आउट हो गई थी। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 180 रन ही बना पाई लेकिन उसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत को मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में कुल 194 रन की दरकार थी, लेकिन टीम इंडिया 162 रन पर ही ढेर हो गई। स्टोक्स ने 40 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल है। पहली पारी में शतक जड़ने वाले कोहली ने फिर से टीम की तरफ से सर्वाधिक 51 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *