भारत ने कबड्डी मास्टर्स चैम्पियनशिप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर किया शानदार आगाज
प्रबल दावेदार भारत ने कबड्डी मास्टर्स चैम्पियनशिप के शुरुआती मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 36-20 से मात देकर शानदार आगाज किया। भारतीय कप्तान अजय ठाकुर की बदौलत भारत ने ब्रेक तक 22-9 से बढ़त बना ली थी और इसके बाद उसने मुड़कर नहीं देखा। ठाकुर ने 15 रेड अंक बनाये और वह टैकल करने में भी इतने ही मजबूत रहे जिससे टीम ने 12 और अंक जुटाये। भारत ने हाफ टाइम तक 13 अंक की बढ़त बना ली थी।
ठाकुर को पूरा श्रेय देते हुए भारतीय कोच श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, ‘‘उसने उनके दोनों कार्नर पर कब्जा किया और उनके डिफेंस को तोड़ दिया।’’ पाकिस्तानी टीम कहीं भी भारत के खिलाफ लय में नहीं दिखी और उनके कोच नबील अहमद ने वीजा परेशानियों के कारण टीम के देरी से आने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हम आज यहां सुबह सात बजे पहुंचे और अभ्यास करने का हमें जरा भी समय नहीं मिला। हमें आगामी मैचों में सुधार की उम्मीद है।’’