लंडन मे पूर्व पत्नी का मर्डर कर सूटकेस में लाश भरने के जुर्म में भारतीय मूल के शख्स को 18 साल की कैद
अपनी पूर्व पत्नी की हत्या कर लाश को सूटकेस में भरने वाले भारतीय मूल के शख्स को लंदन की एक अदालत ने 18 साल की कैद सुनाई है। दोषी अश्विन दौडिया ने पहले तो आरोपों से इनकार कर दिया था। लेकिन सरकारी वकील ने कहा कि अश्विन पहले तो लगातार झूठ बोलता रहा, लेकिन सबूतों के सामने उसने सच्चाई कबूल ली। सरकारी वकील ने कहा कि अश्विन दौड़िया अपनी पूर्व पत्नी द्वारा डेटिंग साइट ज्वाइन करने के बाद काफी गुस्से में था और उसने मौका देखते ही अपनी पूर्व पत्नी की हत्या कर दी। दोषी ने लीसेस्टर कोर्ट में कहा, ‘मैं गुस्से में था, मैंने आपा खो दिया।” इस शख्स ने कहा कि उसकी पूर्व पत्नी ने ही पहले उस पर हमला किया था इसके बाद उसने उसे चुप कराने के लिए उसके मुंह पर हाथ रखा और फिर उसका गला दबा दिया। हालांकि अदालत ने उसके बयान और घटनाक्रम को सही नहीं माना और उसे अपनी 46 साल की पत्नी की हत्या का दोषी माना।
इस शख्स ने कोर्ट में कहा कि उसने अपने दो बेटों और रिश्तेदारों को झूठ बोला था कि कॉल सेंटर में काम करने वाली उसकी पूर्व पत्नी ड्यूटी से वापस नहीं लौटी थी। शख्स ने कहा कि उसने उसकी बॉडी को सूटकेस में छिपा दिया ताकि उसका छोटा बेटा इसे देख ना ले। पुलिस ने इस सूटकेस को हत्या के अगले दिन बरामद किया था। सीसीटीवी में यह भी दिखा था कि अश्विन सूटकेस में भरे अपनी पत्नी की लाश को खींच कर ले जा रहा है। बता दें कि भारत में इस जोड़े की शादी 1988 में हुई थी, लेकिन 2014 में इनमें तलाक हो गया था, लेकिन दोनों एक ही घर में रहते थे।अश्विन दौड़िया एक फैक्ट्री में काम करता था और वह पारिवारिक घर से 16 जनवरी 2017 को बाहर निकलने वाले थे, इसी दिन ये घटना भी हुई थी। सुनवाई के दौरान अश्विन ने कहा कि घटना तब हुई जब उसकी पूर्व पत्नी उस पर चिल्ला पड़ी और बोली कि उसे भारत जाकर मर जाना चाहिए।