रक्षा मंत्रालय ने जवानों को अपने फोन से 42 ऐप हटाने को कहा, जानिए क्या है वजह

डोकलाम गतिरोध भले सुलट गया हो, लेकिन लद्दाख और अरुणाचल से सटे सरहदी इलाकों को लेकर चीन की पैंतरेबाजी जारी है। इन इलाकों में खुफिया सूचनाएं बटोरने के लिए चीन की एक नई साजिश को लेकर रक्षा मंत्रालय सतर्क हो गया है। चीनी फौज ने भारतीय सेना के खुफिया राज जानने के लिए विभिन्न स्मार्टफोन एंड्रायड ऐप बनाए हैं। रक्षा मंत्रालय ने लद्दाख और अरुणाचल ही नहीं, सभी फील्ड कमांडरों, सैन्य अधिकारियों और जवानों को अपने फोन से करीब 42 ऐप तुरंत हटाने को कहा है।

रक्षा मंत्रालय का 24 नवंबर को जारी यह निर्देश बुधवार को अग्रिम मोर्चों पर तैनात सैन्यकर्मियों के पास पहुंचा। इसमें कहा गया है कि कई एंड्रॉयड और आइओएस ऐप को चीन के सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने तैयार किया है या फिर चीन से उनका कोई न कोई रिश्ता है। ये सभी ऐप या तो स्पाईवेयर हैं या फिर मलवेयर हैं। इनके जरिए डाटा व अन्य जानकारियां चुराई जा रही हैं, जो सेना और देश की एकता-अखंडता के लिए घातक साबित हो सकता है। रक्षा मंत्रालय ने सभी मोर्चों को जारी निर्देश में ऐसे 42 ऐप की सूची का उल्लेख करते हुए कहा है, ‘अगर आपकी कमान में कोई अधिकारी या जवान इनका इस्तेमाल कर रहा है तो वह तुरंत इनका प्रयोग करते हुए इन्हें अपने फोन से हटा दें और फोन को तुरंत फार्मेट करें। अगर कोई पहले इन ऐप का प्रयोग करता रहा है तो उसे भी अपना फोन फॉर्मेट करना होगा।’

जो ऐप खतरनाक बताए गए हैं, वे हैं- वुईचैट, शेयरइट, ट्रूकालर, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउजर, ब्यूटीप्लस, न्यूजडॉग, वाईवा वीडियो, पैरेलल स्पेस, एपीयूएस ब्राउजर, प्रफेक्ट कार्प, वायरस क्लीनरहाय सिक्योरिटी लैप, सीएम ब्राउजर, एमआइ कम्युनिटी, डीयू रिकार्डर, वॉल्ट हाईड-एनक्यू मोबाइल सिक्योरिटी, यूकैम मेकअप, एमआइ स्टोर, कैच क्लीनर डीयू एप्स स्टोर, डीयू बैटरी सेवर, डीयू क्लीनर, डीयू प्राइवेसी, 360 सिक्योरिटी, डीयू ब्राउजर, क्लीन मास्टर-चीता मोबाइल, बेडू ट्रांसलेट, बेड मैप, वंडर कैमरा, इएस फाइल एक्सपलोरर, फोटो वंडर, क्यूक्यू इंटरनेशनल, क्यूक्यू म्यूजिक, क्यूक्यू मेल, क्यूक्यू प्लेयर, क्यूक्यू न्यूजफीड, डब्लयूईसवाईएनसी, क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर, सेल्फी सिटी, मेल मास्टर, एमआई वीडियो कॉल-ज्योमी, उला लांचर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *