बच्ची की रेप के बाद मध्य प्रदेश इंदौर बार एसोसिएशन का फैसला: नहीं लड़ेंगे रेप के आरोपी का मुकदमा
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक साल से भी कम उम्र की बच्ची के साथ रेप और हत्या की मामले में बार एसोसिएशन ने एक बड़ा फैसला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक इंदौर बार एसोसिएशन ने रेप के किसी आरोपी का मुकदमा नहीं लड़ने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बार एसोसिएशन ने पीड़िता के परिवार के प्रति सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त करने के लिए ऐसा कदम उठाया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था आरोपी को एक महीने के भीतर फांसी की सजा दिलाने के लिए पीड़िता के परिवार को मुफ्त में न्यायिक सेवाएं दी जाएंगी। मध्यप्रदेश के रजवाड़ा इलाके में कथित तौर पर 8 महीने की मासूम की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार (20 अप्रैल) को इंदौर में एक इमारत के भू-तल से बच्ची का शव बरामद हुआ था। पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता के चाचा को ही गिरफ्तार कर लिया था।
Indore rape and murder case of a girl under one year of age: Indore Bar Association decides to not represent any rape accused. #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) April 21, 2018
इंदौर के डीआईजी ने एएनआई को बताया था कि आरोपी की पीड़िता की मां से अनबन थीं, इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए यह अपराध किया। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में सर्राफा पुलिस थाने के एसआई त्रिलोक सिंह को ड्यूटी सही से न करने पर निलंबित कर दिया गया। इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (21 अप्रैल) को ट्वीट कर दुख जताया और आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही।
आज मन बहुत व्यथित है, इंदौर की घटना ने आत्मा को झकझोर दिया है। इतनी छोटी बच्ची के साथ ऐसा घिनौना कृत्य। समाज को अपने अंदर झांकने की ज़रूरत है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार किया है। हम सुनिश्चित करेंगे कि उसे जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सज़ा मिले।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 21, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी को बच्ची ने उस वक्त अगवा कर लिया था जब वह बरामदे में परिवार के साथ सो रही थी। पुलिस के द्वारा जांची गई सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एक शख्स साइकिल से मौके पर पहुंचता है, बच्ची को अगवा कर शिव विलास पैलेस के एक हिस्से में बने कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स की ओर तड़के करीब 4.45 बजे जाता हुआ दिखता है। कुछ देर बाद वह इलाके से अकेला लौटता हुआ दिखाई देता है। इसी जगह से बच्ची का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सिर में चोट के कारण बच्ची की मौत हुई। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ था कि बच्ची पर क्रूर यौन हमले किया गया था।