IOCL Recruitment 2018: यहां है 10वीं पास के लिए नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिडेट (IOCL) ने बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। भर्तियां ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर होनी है। पश्चिम और दक्षिण रीजन्स के लिए ये भर्तियां होनी हैं। दोनों क्षेत्रों के 350-350 पदों पर नियुक्ति होगी। यानी कुल 700 पदों पर भर्ती होनी है। पश्चिमी डिविजन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2018 निर्धारित की गई है। वहीं दक्षिणी क्षेत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2018 है। चलिए अब विस्तार से जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में। आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ ITI धारक होना भी अनिवार्य है।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। 18 से 24 वर्ष की उम्र के व्यक्ति ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन आप इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिडेट की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पांच फरवरी 2018 से शुरू हुई थी। अंतिम तिथि 19.02.2018 और 20.02.2018.
आवेदन करने के लिए वेबसाइट के केरियर सेक्शन में जाएं। यहां सबसे पहले डिविजन सिलेक्ट करें। इसके बाद पोस्ट सिलेक्ट करें और आगे की प्रक्रिया फॉलो करें। आवेदन करते समय अपने दस्तावेज जैसे 10वीं-12वीं की मार्कशीट, ITI, डिप्लोमा आदि ऑनलाइन अपलोडिंग के लिए तैयार रखें। साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की फोटो भी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।