iPhone 8 लॉन्च होते ही 9,000 रुपये तक सस्ते हो गए आईफोन 6S, 6S Plus, 7 और 7Plus
Apple ने कल (12 सितंबर) अपने तीन नए फोन iPhone 8, iPhone 8 plus और iPhone X (10) लॉन्च कर दिए हैं। आईफोन 8 और 8 प्लस को भारत में 29 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। वहीं आईफोन 10 को भारत में 3 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। नए आईफोन लॉन्च के बाद अमेरिका में एप्पल ने अपने पुराने आईफोन्स की कीमतें कम कर दी हैं। भारत में भी कंपनी ने आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस सस्ते हो गए हैं। भारत में आईफोन 8 के 64GB मॉडल की कीमत 64,000 रुपये है, वहीं इसके 256GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 77,000 रुपये है। आईफोन 8 प्लस के 64GB मॉडल की कीमत 73,000 रुपये है, वहीं इसके 256GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 86,000 रुपये है। iPhone X के 64GB वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपये होगी।
iPhone 6S के 32GB और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट भारत में अभी तक 46,000 रुपये और 55,900 रुपये में बेचे जा रहे थे, लेकिन अब इनकी कीमत में कटौती कर दी गई है। अब 32GB वाले मॉडल को 40,000 रुपये में और 128GB वाले वेरिएंट को 49,000 रुपये खरीदा जा सकता है। iPhone 6S Plus की बात करें तो इसके 32GB और 128GB वेरिएंट भारत में मौजूद हैं। इनकी कीमत 56,100 रुपये और 65,000 रुपये थी, लेकिन अब 32GB वेरिएंट की कीमत 49,000 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 58,000 रुपये रह गई है।
2016 में आए आईफोन 7 की बात करें तो 32GB वेरिएंट को कंपनी अभी तक 56,200 रुपये में और 128GB वेरिएंट को 65,200 रुपये में सेल कर रही थी। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अब कीमत में कटौती के बाद 32GB वेरिएंट को 49,000 रुपये और 128GB वेरिएंट को 58,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। आईफोन 7 प्लस के 32GB वेरिएंट की कीमत पहले 67,300 रुपये थी। कटौती के बाद अब इसे 59,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके 128GB वेरिएंट को अब 68,000 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी 76,200 रुपये थी।