IPL 2018: ऋषभ पंत को मिले 20 लाख, धोनी को 10, देखिए इनामों की पूरी लिस्ट
रविवार शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया। चेन्नई की इस जीत के हीरो रहे उसके सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन, जिन्होंने 57 गेंदों में शानदार 117 रनों की पारी खेली और सनराइजर्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस तरह चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 2 साल के निलंबन के बाद आईपीएल में धमाकेदार वापसी की। वहीं वाटसन का यह आईपीएल में चौथा शतक रहा, जिनमें से 2 शतक उन्होंने इसी आईपीएल सीजन में बनाए हैं। अपनी बल्लेबाजी के दौरान वाटसन ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाकर चेन्नई की टीम को 9 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
कल के मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 178 रन का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की तरफ से एक बार फिर कप्तान केन विलियम्सन का बल्ला बोला। विलियम्सन ने 36 बॉल में 47 रनों की पारी खेली। वहीं यूसुफ पठान ने 25 गेंदों में 45 रनों की तेज पारी खेली। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने 18वें ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर आसान जीत हासिल की। चेन्नई की तरफ से वाटसन ने नाबाद 117 और सुरेश रैना ने 32 रन बनाए।
फाइनल में चेन्नई की जीत के साथ ही आईपीएल के 18वें संस्करण का भी समापन हो गया। इसके साथ ही आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार विजेताओं में जहां दिल्ली के ऋषभ पंत स्टेडियम में मौजूद थे, वहीं एंड्रयू टाई, सुनील नारायण और ट्रेंट बोल्ट की जगह अन्य लोगों ने पुरस्कार ग्रहण किए। इस आईपीएल सीजन के अहम पुरस्कार विजेता निम्म हैं।-
ऑरेज कैंप विजेता- सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन (753 रन) – 10 लाख रुपए और एक ट्रॉफी
पर्पल कैप विजेता – किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाइ (24 विकेट) – 10 लाख रुपए और एक ट्रॉफी
स्टार प्लस इनोवेटिव आइडिया अवॉर्ड – चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (10 लाख रुपए)
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अवॉर्ड – कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नारायण – 10 लाख रुपए और एक ट्रॉफी
एमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड – दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत – 10 लाख रुपए और एक ट्रॉफी
आईपीएल फेयरप्ले अवॉर्ड – मुंबई इंडियंस – एक ट्रॉफी
परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन – दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेंट बोल्ट – 10 लाख रुपए और एक ट्रॉफी
सुपर स्टाइकर ऑफ द सीजन – कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नारायण – ट्रॉफी और एक टाटा नेक्सॉन कार
स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन – दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत – 10 लाख रुपए और एक ट्रॉफी
वीवो आईपीएल 2018 ट्रॉफी विजेता – चेन्नई सुपरकिंग्स- 20 करोड़ रुपए और एक ट्रॉफी
आईपीएल रनर-अप – सनराइजर्स हैदराबाद – 12.5 करोड़