IPL 2018: किंग्‍स इलेवन पंजाब के हेड कोच और बॉलिंग कोच के नाम का ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-3 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने हेड कोच और बॉलिंग कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। पंजाब ने वेंकटेश प्रसाद को गेंदबाजी कोच, जबकि ब्रेड हॉज को मुख्य कोच नियुक्त किया है। वेंकटेश ने हाल ही में जूनियर चयन समिति के अध्यपक्ष पद से इस्तीफा दिया था, जबकि वीरेंद्र सहवाग टीम के मेंटर हैं। वेंकटेश प्रसाद सितंबर 2015 से जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष थे। उनके कार्यकाल में अंडर-19 विश्व कप 2018 पर भारत ने कब्जा भी जमाया।

पंजाब के सहायक कोच मिथुन मन्हास हैं, जबकि निशांत ठाकुर कंडीशनिंग कोच, निशांता बोरदोलोई फील्डिंग कोच और शायमल वल्लभजी टेक्नकल कोच हैं। नीलामी के दौरान पंजाब ने ड्वेन ब्रावो को अपने साथ उनकी आधार कीमत दो करोड़ रुपये में शामिल कर लिया था, लेकिन चेन्नई ने राइट टू मैच अधिकार का उपयोग करते हुए ब्रावो को अपने साथ ही बनाए रखा। वहीं आईपीएल की शुरुआत पंजाब के साथ करने वाले युवराज सिंह एक बार फिर अपने गृह प्रदेश में ही लौट आए हैं।

आईपीएल सीजन-11 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। पंजाब की कप्तानी रविचंद्रन अश्विन को सौंपी गई है, जिन्हें टीम ने 7.6 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। इस बार पंजाब की अश्विन के नेतृत्व में  बदौलत खिताब जीतने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके अलावा मयंक अग्रवाल (1 करोड़), मुजीब जादरान (4 करोड़), मंजूर डार (20 लाख), डेविड मिलर (3 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (6.20 करोड़), प्रदीप साहू (20 लाख), मनोज तिवारी (1 करोड़), युवराज सिंह (2 करोड़), करुण नायर (5.60 करोड़), केएल राहुल (5.60 करोड़), एड्रू टाई (7.20 करोड़) को अपने साथ जोड़ा है।

इनके अलावा आकाशदीप नाथ (1 करोड़), क्रिस गेल (2 करोड़), आरोन फिंच (6.20 करोड़), मोहित शर्मा (2.40 करोड़), बरिंदर सरन (2.20 करोड़), अंकित राजपूत (3 करोड़), बेन द्वारशियस (1.40 करोड़), मयंक डागर (20 लाख) और अक्षर पटेल (12.50 करोड़) भी पंजाब के लिए इस सीजन खेलते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *