IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 55 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन-11 में शुक्रवार (27 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 4 विकेट खोकर 219 रन बनाए। इस विशाल  टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और इस तरह से दिल्ली डेयडेविल्स ने 55 रनों से मैच जीत लिया। दिल्ली के इस नए सीजन में यह दूसरी जीत है जो उसे 7 मैच खेलने के बाद मिली है। जीत के बाद भी प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली का दर्जा आखिरी से ऊपर ही है। उससे ठीक नीचे मुंबई इंडियन्स मौजूद है। मुंबई एक जीत के साथ 2 प्वाइंटेस के साथ नंबर 8 पर मौजूद है।

केकेआर को क्रिस लिन (5) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। वहीं पारी के तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने रॉबिन उथप्पा (1) और सुनील नरेन को पवेलियन वापस भेजा। नरेन ने 9 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। शुभम गिल और आंद्रे रसेल ने मिलकर कोलकाता की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन जल्द ही शुभम गिल पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटों का पतझड़ लगातार जारी रहा। दिनेश कार्तिक, पीयूष चावला, शिवम मावी जल्द ही आउट हो गए। केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। रसेल को आवेश खान ने क्लीन बोल्ड किया। मैच होने के दौरान क्रीज पर मिशेल जॉनसन 12(6) और कुलदीप यादव 7(6) रन बनाकर खेल रहे थे।

दिल्ली की तरफ से सलामी जोड़ी के रूप में पृथ्वी शॉ और कॉलिन मुनरो के बीच 59 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूती दी। मुनरो 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं पृथ्वी शॉ आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। पृथ्वी शॉ ने 44 गेंदों में 62 रन की पारी खेली। मैक्सवेल (27) और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 31 गेंदों में 73 रन की पार्टनरशिप हुई। पारी के अंतिम ओवर में श्रेयस अय्यर ने 5 बाउंड्री लगाई। अय्यर ने 40 गेंदों में 10 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 93 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से पीयूष चावला, शिवम मावी और आंद्रे रसेल को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *