IPL 2018 : नीलामी में मिले इतने पैसे कि इस क्रिकेटर को खुद नहीं हो रहा था यकीन

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई इस साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे। गुजरात लॉयंस की तरफ से खेलते हुए पिछले साल एंड्रयू टाई का प्रदर्शन शानदार रहा था। टी-20 क्रिकेट में एंड्रयू टाई का रिकॉर्ड बेहद अच्छा है, यही वजह है कि उन्हें पंजाब की टीम ने मोटी रकम देकर इस साल अपनी टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने साल 2016 में भारत के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था। इसके बाद टाई ने इस साल पिछले महीने जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपना डेब्यू किया। आईपीएल में उन्हें अच्छी कीमत मिलने पर टाई बेहद खुश हैं, लेकिन इस खुशी के साथ वो अपनी कीमत से हैरान भी हैं। नीलामी के बाद टाई ने कहा, ”एक बार फिर आईपीएल का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्सुक हूं”। टाई ने कहा, ”नीलामी से पहले उन्हें इस बात का अंदाजा बिल्कुल नहीं था कि उन पर टीमें इतना ज्यादा पैसा लगाएगी। जब टाई को पता चला कि उन्हें पंजाब की टीम ने उन्हें 7.2 करोड़ में खरीदा है तो उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं आया”।

टाई के लिए नीलामी के दौरान कई फ्रेंचाइजियों ने उन पर दांव लगाया, लेकिन अंत में पंजाब की टीम ने बाजी मार ली। पिछली बार गुजरात की तरफ से खेलते हुए टाई को आईपीएल के ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। कम मैच खेलने के बावजूद भी टाई टूर्नामेंट के टॉप फाइव विकेट टेकर के लिस्ट में थे। गुजराच लॉयंस की तरफ से 6 मैचों में एंड्रयू टाई 12 विकेट अपने नाम किए । इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी लिया।

एंड्रयू टाई को पहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय ट्राई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। ट्राई सीरीज ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी। एंड्रयू टाई बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार की तरफ से खेल रहे हैं। टाई का मौजूदा फॉर्म भी कमाल का है, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में पांच विकेट झटके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *