IPl 2018: मैच-विनर्स से भरी है चेन्नई सुपर किंग्स, ये आंकड़ा है सबूत
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 11 के क्वालीफायर में रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सीएसके के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया था और फिर डु प्लेसिस की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली। डु प्लेसिस इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे। इसके साथ ही डु प्लेसिस चेन्नई के उन क्रिकेटर्स में शामिल हो गए, जिन्होंने इस सीजन में चेन्नई को जिताने में अहम योगदान दिया और जिन्हें मैन ऑफ द प्लेयर का सम्मान दिया गया।
क्वालीफायर मैच को मिलाकर चेन्नई ने अभी तक इस सीजन में 15 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 10 में जीत हासिल हुई। इन 10 मैचों में चेन्नई के 8 खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया और मैन ऑफ द मैच बने। इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो, सैम बिलिंग्स, शैन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिडी का नाम पहले से ही शामिल था, लेकिन अब फाफ डु प्लेसिस का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। रायडू और वॉटसन दो बार मैन ऑफ द मैच बने हैं। देखा जाए तो चेन्नई की टीम इस वक्त मैच विनर्स से भरी हुई है।
चेन्नई की टीम में बाकी टीमों के मुकाबले सीनियर खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है, इस कारण आईपीएल की शुरुआत में चेन्नई को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर ज्यादा उम्र के खिलाड़ी टीम में होने की वजह से चेन्नई को काफी ट्रोल भी किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, चेन्नई ने साबित कर दिया कि उनका चयन गलत नहीं था और अनुभव काम आता है।