IPL 2018, CSK vs RR: पहली बार हुआ ऐसा, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी में लगे 25 चौके

IPL 2018, CSK vs RR: ओपनर शेन वाटसन (106) के शानदार शतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार (20 अप्रैल, 2018) को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच में राजस्थान रायल्स को 64 रन से हराकर अपने नए घर का जीत से स्वागत किया। नए घरेलू मैदान में खेल रही चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को 18.3 ओवर में 140 रन पर समेटकर 64 रन से मैच जीत लिया। चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है, जिसकी बदौलत टीम अब अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है जबकि राजस्थान को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ चेन्नई ने इस जीत के एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। दरअसल शुक्रवार को आरआर के खिलाफ टीम ने रिकॉर्ड 25 चौके लगाए, जो आईपीएल इतिहास में चेन्नई द्वारा चौके लगाने का सर्वाधिक निजी रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले साल 2012 में चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ 24 चौके लगाए। जबकि 2008 में भी मुंबई के खिलाफ 24 चौके लगाए। 2012 में ही मुंबई के खिलाफ 23 चौके धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने लगाए थे। इससे पहले 2010 में पंजाब के खिलाफ 22 चौके लगाए गए।

गौरतलब है कि 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 32 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। टीम इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट खोती चली गई और चेन्नई के लक्ष्य से 64 रन दूर रह गई। राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। उन्होंने 37 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के दम पर 45 रन बनाए। जोस बटलर ने 22 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 16 रन का योगदान दिया। चेन्नई की तरफ से दीपक चहर ने 30 रन पर दो विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 18 रन पर दो विकेट, ड्वेन ब्रावो ने 16 रन पर दो विकेट और कर्ण शर्मा ने 13 रन पर दो विकेट लिए। वाटसन और इमरान ताहिर को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले, ओपनर शेन वाटसन (106) के शानदार शतक के दम पर चेन्नई ने पांच विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया और उसके गेंदबाज इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर गए। वाटसन ने 57 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की बदौलत 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वह पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। आईपीएल में वाटसन का यह सर्वोच्च स्कोर है। लीग के 11वें संस्करण में शतक जमाने वाले वाटसन दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए थे।

पहली बार राजस्थान के खिलाफ खेल रहे वाटसन इससे पहले लीग में राजस्थान टीम का हिस्सा हुआ करते थे और उन्होंने एक बार चेन्नई के खिलाफ भी शतक लगाया था। अब लीग के 11वें संस्करण में वाटसन ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ शतक बनाया। वाटसन ने अंबाती रायडु (12) के साथ पहले विकेट के लिए 50 रन, रैना के साथ दूसरे विकेट के लिए 81, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (5) के साथ तीसरे विकेट के लिए 20, सैम बिलिंग्स (3) के साथ चौथे विकेट के लिए 10 और ब्रावो के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की।

वाटसन के अलावा दो मैचों के बाद फिर से टीम में लौटे सुरेश रैना ने 29 गेंदों पर नौ चौकों के दम पर 46 रन बनाए। ड्वेन ब्रावो ने 16 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत नाबाद 24 रन का योगदान दिया। चेन्नई ने आखिरी पांच ओवरों में 44 रन जोड़े। राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन विकेट और बेन लॉगिन ने 38 रन पर दो विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *