IPL 2018 Final, CSK vs SRH: तीसरी बार टूर्नामेंट जीती धोनी की टीम, मैदान में यूं मना जोरदार जश्न
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जीती है। टूर्नामेंट के 11वें सीजन में यह कमाल महेंद्र सिंह धोनी के धुरंधरों ने फिर से कर दिखाया। रविवार (27 मई) को सीएसके ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से मात दी थी। मैच जीतने के बाद सीएसके की टीम मैदान में जोरदार जश्न मनाती दिखी।
पुरस्कार वितारण समारोह के दौरान ट्रॉफी के साथ चेन्नई के खिलाड़ियों का उत्साह देखते बन रहा था। कभी वे कैमरे के सामने ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आए, तो कभी गाना गाते और चियर कर के खुशी का इजहार करते दिखे। आपको बता दें कि 27 मई को आईपीएल-11 का फाइनल मुकाबला था, जो मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया। सीएसके ने इसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी।
Everywhere we go! We are the Chennai Boys and we are the #SuperChampions! #WhistlePodu pic.twitter.com/iVqQnMeXAi
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 27, 2018
हैदराबाद ने 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 178 रन जुटाए थे, जबकि जवाबी पारी में सीएसके ने 18.3 ओवर्स में दो विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। ऐसे में यह महामुकाबला चेन्नई ने आठ विकेट से अपने नाम किया। सीएसके इससे पहले साल 2014 और 2010 में भी टूर्नामेंट में किंग बन चुकी है।
सीएसके की जीत में अहम योगदान शेन वॉटसन का रहा। उन्होंने महज 57 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और आठ छक्के शामिल थे। हैदराबाद के कप्तान ने हारने पर कहा, “सीएसके का जीतना उचित है, क्योंकि उन्होंने बहुत बढ़िया खेला। वॉटसन को हैट्स ऑफ।”
#WhistlePodu for the #SuperChampions! pic.twitter.com/C31h1u2yoh
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 27, 2018
धोनी ने मैच के बाद कहा, “हम उम्र की बात बहुत करते हैं, मगर सबसे जरूरी फिटनेस होती है। रायडू 33 साल के हैं, लेकिन उन पर इस का असर नहीं पड़ता। यही वह चीज है, जो उम्र से अधिक मायने रखती है।”
Bhajju pa and Chinna Thala bro code! #WhistlePodu #SuperChampions pic.twitter.com/NN7DUWFDqT
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 27, 2018
वहीं, हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने सीएसके और वॉटसन की तारीफ की। उन्होंने बताया, “आज मैंने कुछ स्पेशल देखा वॉटसन की पारी आउट ऑफ द बॉक्स थी, जिसके लिए उन्हें कुछ अलग करना था। वही उन्होंने कर के दिखाया।”