IPL Auction 2018: कांग्रेस नेता ने क्रिकेटर्स की नीलामी को बताया ‘बर्बर’, लोगों ने कहा- शुक्‍ला जी से पूछो

बेंगलुरू में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 11 के लिए रविवार को दूसरे चरण की नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बोली लगाकर फ्रेंचाइजी अपने खेमे में कर चुकी हैं। वहीं खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने इसे बर्बर करार दिया है। मनीष तिवारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया “क्या इंसानों की नीलामी करना अच्छा आइडिया है? इंसानों की नीलामी बर्बर युगों में होती थी। क्या स्किल और प्रतिभा के मूल्यांकन के लिए इससे बेहतर कोई और प्रतिष्ठित तरीका नहीं हो सकता?” मनीष तिवारी के इस ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी खूब खिंचाई कर रहे हैं।

एक ने लिखा “इतने दिन बाद अब याद आया? यह इंसानों की नीलामी 2003 से चलती आ रही है।” एक ने लिखा “आशा करता हूं कि आपके इस सवाल का जवाब राजीव शुक्ला अच्छे से देंगे।” एक ने लिखा “यह पिछले 10 सालों से चल रहा है जबसे आईपीएल की शुरुआत हुई है और आपको अब एहसास हुआ है? यह विचार आपके दिमाग में क्या अब इसलिए आया है क्योंकि राजीव शुक्ला को आईपीएल के चेयरमैन पद से हटा दिया जाएगा?” एक ने लिखा “आप राजीव शुक्ला के अच्छे दोस्त हो। वो आपके सवाल का अच्छे से जवाब दे पाएंगे। शुक्ला जी तिवारी जी के सवाल का जवाब दीजिए।” एक ने लिखा “इसे रोकने के लिए आपको अपने कांग्रेस के साथी राजीव शुक्ला से कहना चाहिए जो कि आईपीएल चीफ हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *