IPL Auction 2018: शिखर धवन को 5.2 करोड़ में खरीदना चाहती थी पंजाब, SRH ने दिया जोर का झटका

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी प्रक्रिया जारी है। शनिवार (27 जनवरी) को पहले राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्‍लेबात शिखर धवन की बोली लगी। धवन के लिए मुंबई इंडियंस और किंग्‍स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला चल रहा था। पंजाब की ओर से वीरेंद्र सहवाग और प्रीति जिंदा नीलामी में हिस्‍सा ले रहे हैं, जबकि मुंबई की तरफ से नीता अंबानी और आकाश अंबानी मौजूद रहे। धवन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था। बोली 20-20 लाख रुपये की रकम के साथ बढ़ते-बढ़ते 5.2 करोड़ पहुंच गया। पंजाब उन्‍हें टीम में लेने को लालायित थी मगर सनराइजर्स हैदराबाद ने ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) का प्रयोग करते हुए धवन को रिटेन कर लिया। यानी धवन इस सीजन में हैदराबाद की ओर से ही खेलेंगे। धवन के बाद रविचंद्रन अश्विन का नंबर आया। अश्विन को पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा। तीसरे खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड रहे जिन्‍हें मुंबई इंडियंस ने आरटीएम का प्रयोग करते हुए रिटेन कर लिया। धाकड़ टी20 बल्‍लेबाज क्रिस गेल को पहले दिन कोई खरीदार नहीं मिला।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *