IRCTC ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनलपर पुरी के जगन्नाथ मंदिर की गलत तस्वीर लगाने को लेकर मांगी माफी

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) पर पुरी के जगन्नाथ मंदिर की गलत तस्वीर लगाने को लेकर माफी मांगी है। वहां गलती से इस्कॉन मंदिर की तस्वीर लगा दी गई थी। आईआरसीटीसी ईस्ट जोन ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया, ‘‘ओडिशा के समाचारपत्रों में कुछ खबरें छपी हैं, जहां आईआरसीटीसी के भारत दर्शन के पोस्टरों में पुरी जगन्नाथ मंदिर की जगह इस्कॉन मंदिर की तस्वीर नजर आ रही है। ये पोस्टर मुंबई में लगाए गए हैं, जहां ऐसा अनजाने में हो गया है। सभी पोस्टरों को हटा लिया गया है। हम माफी मांगते हैं।’’

पुरी जगन्नाथ मंदिर में काम करने वाले शंभुनाथ खुंटिया हाल में मुंबई गए थे, उन्होंने इस दौरान गलती पर गौर किया। इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने यह मुद्दा उठाया था। इसके साथ ही ओडिशा सरकार ने 2018-2019 बजट में रेलवे आधारभूत ढांचा विकास के लिए केन्द्र सरकार से 6,500 करोड़ रुपए की मांग की है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर कहा, ‘‘मैं आपके ध्यानार्थ और बजट 2018-2019 में शामिल करने के लिए ओडिशा के लिए 6500 करोड़ रुपए की विस्तृत योजना इससे साथ संलग्न कर रहा हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *