IRCTC होली स्पेशल ट्रेन: पटना, मुंबई, दिल्ली, रांची के अलावा यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल
होली आने वाली है इसके अलावा गर्मियों की छुट्टियां भी आने वाली हैं। इसे देखते हुए रेलवे भी खास इंतजाम करने में लगा है। जनता की सुविधा के लिए रेलवे ने इसके लिए कुछ खास ट्रेने चलाई हैं। सबसे पहले नॉर्दन रेलवे की बात करते हैं। नॉर्दन रेलवे ने रामनगर हावड़ा स्पेशल 05007/05008 ट्रेन चलाई है। इसमें 6 स्लीपर कोच हैं। यह रामनगर से हावड़ा के लिए शुक्रवार को सुबह 6.15 पर चलेगी। यह 9 मार्च तक चलेगी। वहीं हावड़ा से रामनगर के लिए रविवार को सुबह 8.35 पर चलेगी। यह 11 मार्च तक चलेगी।
– गोरखपुर-मुंबई स्पेशल 02597/02598 ट्रेन: यह ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार सुबह 8.25 पर चलेगी। यह ट्रेन 10 मार्च तक चलेगी। वहीं मुंबई से गोरखपुर के लिए यह ट्रेन रविवार को दोपहर 2.20 पर चलेगी। यह ट्रेन 11 मार्च तक चलेगी।
– मुंबई जम्मू तवी स्पेशल 02071/02072 ट्रेन: यह एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को सुबह 6:45 बजे मुंबई से चलेगी। यह 4 मार्च को जम्मू तवी से 7:25 बजे मुंबई जाएगी।
– रांची-आनंद विहार 08617/08618 ट्रेन: यह ट्रेन 10 मार्च तक हर शनिवार को दोपहर 2.05 बजे रांची से आनंद विहार जाएगी। वहीं यह ट्रेन 11 मार्च तक आनंद विहार से रांची के लिए हर रविवार रात 10.50 बजे जाएगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 05539/05540 ट्रेन: यह ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक हर गुरुवार दोपहर 2:20 बजे बरौनी के लिए जाएगी। वहीं 6 मार्च से 27 मार्च तक बरौनी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए हर मंगलवार 5:15 बजे जाएगी।
– रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल 07005/07006 ट्रेन: हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून तक हर गुरुवार को हैदराबाद से रात 09:30 बजे चलेगी। वहीं 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर रविवार को रक्सौल से रात 01:30 बजे चलेगी।
– 08621 रांची-पटना होली स्पेशल: 28 फरवरी बुधवार को रांची से रात 11.15 बजे चलेगी। वहीं वापसी में 08622 पटना-रांची होली स्पेशल 1 मार्च गुरुवार को पटना से सुबह 10.15 बजे चलेगी।
– 03561 आसनसोल-पटना होली स्पेशल: आसनसोल से 24 व 25 फरवरी और 3 व 4 मार्च को सुबह 7.15 बजे चलेगी। वहीं वापसी में 03562 पटना-आसनसोल होली स्पेशल पटना से 24 व 25 फरवरी और 3 व 4 मार्च को पटना से 3.15 बजे चलेगी।
– 01657 हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल: 28 फरवरी को हबीबगंज से शाम 4.30 बजे चलेगी। वापसी में 01658 ट्रेन 1 मार्च को पटना से 1 बजे चलेगी।
– 03041 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन: हावड़ा से 25 फरवरी को रात 10.50 बजे चलेगी। वहीं वापसी में 03042 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल रक्सौल से 26 फरवरी को शाम 7.45 बजे चलेगी।
– ऊपर दी गई ट्रेनों के अलावा 03135/03136 कोलकाता-छपरा-आसनसोल स्पेशल, 03031/03032 हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल, 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल, 08021/08022 संतरागाछी-दरभंगा-संतरागाछी स्पेशल और 03429/03440 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।