IRCTC Offer: घूमने जाना है तो उठाइये आईआरसीटीसी के इस ऑफर का फायदा
IRCTC Tour Package 2018 Offers, IRCTC Train Ticket Booking Online Offer:IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन) यात्रियों के लिए खास ऑफर पेश किया है। यह एक टूर पैकेज है। इस पैकेज में पैसेंजर्स को सस्ते में विदेश घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के तहत टिकट इन पांच तारीखों- 28 सितंबर, 24 नवंबर, 21 दिसंबर, 26 जनवरी, 2019 और 23 फरवरी, 2019 पर बुक करा सकते हैं। यह जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट आइआरसीटीसी टूरिज्म डॉट कॉम पर उपलब्ध है। इस पैकेज के तहत रेलवे चार रात और पांच दिन का टूर ऑफर कर रही है। इसमें श्रीलंका के कॉलंबो, कैंडी और नूवारा इलिया जैसी जगह घूमा जा सकता है। इस पैकेज में 70 साल की आयु के कम के यात्रियों के लिए वीजा फी और ट्रैवल इंश्योरेंस भी शामिल हैं। हालांकि, सभी निजी खर्चे जैसे कि लॉन्ड्री, लिकर, ड्राइवर्स और वेटर्स को टिप आदि इस पैकेज में शामिल नहीं हैं।
कीमत: इस टूर पैकेज की कीमतें अलग अलग है। 28 सितंबर के लिये पैकेज की शुरुआती कीमत 45290 रुपये (ट्रिपल और डबल ऑक्यूपेंसी) है। 26 जनवरी, 2019 के दिन इसकी कीमत 46390 रुपये से शुरू है। वहीं 28 सितंबर, 24 नवंबर और फरवरी, 2019 को कीमत सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 54990 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 45290 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 45290 रुपये, चाइल्ड विड बेड (2-11 साल तक के) के लिए 33990 रुपये, बिना बेड के दो से 11 वर्ष के बच्चों के लिए 32290 रुपये और दो वर्ष तक के लिए बच्चों के लिए 19,990 रुपये की टिकट उपलब्ध है।
21 दिसंबर और 26 जनवरी, 2019 के लिए सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 54190 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 46390 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 46390 रुपये, चाइल्ड विड बेड (2-11 साल तक के) के लिए 35190 रुपये, बिना बेड के दो से 11 वर्ष के बच्चों के लिए 33290 रुपये और दो वर्ष तक के लिए बच्चों के लिए 21190 रुपये की टिकट उपलब्ध है। यह टूर श्रीलंका की एयरलाइन से कराया जाएगा, जो मुंबई से उड़ान भरेगी। यह केवल भारतीय नागरिकों के लिए है।