मलिंगा या बुमराह नहीं, शिखर धवन के मुताबिक डेथ ओवर्स में ये है दुनिया का बेस्‍ट गेंदबाज

टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज शिखर धवन ने बताया है कि उनकी नजर में ऐसा कौन सा गेंदबाज है जो डेथ ओवर्स में सबसे खतरनाक साबित होता है। अगर आप ये सोच रहे होंगे होंगे कि शिखर के अनुसार वो नाम जसप्रीत बुमराह या लसिथ मलिंगा का होगा तो आप गलत हैं। धवन ने बारतीय सीमर भुवनेश्वर कुमार को डेथ ओवर्स का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है। आपको बता दें कि बुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए हैं। पुणे में खेले गए न्यूजीलैंड के साथ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर भुवनेश्वर कुमार ने विरोधी टीम की कमर तोड़ दी जिसके चलते भारत ने वो मैच 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार 3 विकेट चटकाए जिसमें से दो विकेट तो शुरुआती सात ओवर्स में ही ले लिए। ये भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी का ही असर था कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 230 रनों पर रोकने में कामयाब हो पाई। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अपने तरकश के नए तीर से भी दुनिया को वाकिफ कराया। कुमार ने इस मैच में अपनी खास नकल बॉल फेंक बल्लेबाज को चौंका दिया। इस बॉल से ना सिर्फ चौंकाया बल्कि व्केट चटकाने में भी कुमार को सफलता मिली।

शिखर धवन ने पुणे फतह के बाद कहा कि मैच में आधा काम तो हमारे गेंदबाजों ने ही कर दिया था। गेंदबाजी की मदद से ही हम कीवियों को 230 पर रोकने में कामयाब हो पाए। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के साथ 3 एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं। तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *