अमिताभ बच्चन का जलवा देख निशब्द हुए इजरायल के प्रधानमंत्री , बोले- मुझे लगता था मैं फेमस हूं, लेकिन..

अमिताभ बच्चन का जलवा देख निशब्द हुए इजरायल के प्रधानमंत्री , बोले- मुझे लगता था मैं फेमस हूं, लेकिन..बेंजामिन नेतन्याहू अपने छह दिवसीय भारत दौरे के दौरान गुरुवार को मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की। इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात करने वालों में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, इम्तियाज अली, मधुर भंडारकर, विवेक ओबराय, प्रसून जोशी समेत कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘अंग्रेजी में एक शब्द होता है- स्पीचलेस (निशब्द), जिसका अनुभव उन्हें जिंदगी में पहली बार हो रहा है।’ नेतन्याहू ने अपना भाषण, ‘प्यारे दोस्तो, नमस्कार शैलौम’ से शुरू किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि मैं बड़ी हस्ती हूं, फिर मुझे अमिताभ बच्चन के जलवे का अहसास हुआ। उनके पास मुझसे 30 मिलियन (3 करोड़) ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं। अब मैं नि:शब्द हूं।’

 

इस दौरान इजरायली पीएम ने बॉलीवुड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘दुनिया बॉलीवुड को पसंद करती है। इजरायल बॉलीवुड को पसंद करता है और मैं भी आपको पसंद करता हूं। हमने सिनेमा पर हाल ही में एक बिल पास किया है। आप हमारे देश में आइए, हम सिनेमा में और ज्यादा निवेश करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम इजरायल में बॉलीवुड देखना चाहते हैं। हमारे पास आपको केवल उन्नत तकनीक ही नहीं, रचनात्मकता भी देखने को मिलेगी। आपने होमलैंड और POW देखे होंगे, यह हमारे शो के फॉर्मेट हैं। बॉलीवुड का विकास यानी दुनिया में भारत का विकास और इजरायली तकनीक का विकास होगा। हमारी तकनीक, विज्ञान और कला आपसे मिल जाएगी तो जादुई नजारा देखने को मिलेगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आप सबके साथ एक सेल्फी लेना चाहता हूं ताकि दुनिया हमारे संबंधों को जाने। आपको मालूम होगा कि दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की गई सेल्फी एलन (शो प्रजेंटर) की थी, जो उन्होंने ऑस्कर्स में ली थी। अब मैं इतिहास बनाना चाहता हूं।’ उन्होंने अपनी बात, जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय इजरायल से खत्म की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *