ITBP Recruitment 2018: कॉन्स्टेबल-हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए निकसी वैकेंसी, 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती
ITBP Recruitment 2018: इंडो-तिब्बत बोर्डर पुलिस फोर्स कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल (मोटर मेकेनिक) पदों पर भर्ती करने जा रही है। भर्तियां लगभग 241 पदों पर होनी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2018 है। हेड कॉन्स्टेबल के 60 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल प्रतिमाह 25500 से 81100 रुपये होगा। वहीं कॉन्स्टेबल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 21700-69100 रुपये होगा। चलिए और विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।
शैक्षणिक योग्यता
हेड कॉन्स्टेबल: उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है और किसी मान्यता संस्थान से मोटर मेकेनिक सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। या फिर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से 3 साल का प्रैक्टिकल एक्सपीरिएंस।
कॉन्स्टेबल: 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सर्टिफिकेट।
आयु सीमा: आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क: जनरल/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क वे ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भर सकते हैं। वहीं एससी/एसटी और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.recruitment.itbpolice.nic.in पर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2018 से शुरू होगी।