दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदी की मौत से मच गया हड़कंप, परिजनों ने लगाए जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप

तिहाड़ जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जेल नं पांच एक कैदी की मौत से हड़कंप मच गया। उसके परिजनों का आरोप जेल प्रशासन पर है। लेकिन जेल प्रशासन का दावा है कि उसने दूसरे कैदी से झगड़े के दौरान उसको फंसाने के लिए अपना सिर दीवार पर मार दिया था। इस मामले में जेल अधिकारियों ने एसडीएम जांच का आदेश दिया है।
मारे गए कैदी का नाम नरेंद्र प्रसाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए कैदी का नाम नरेंद्र प्रसाद (24) है इसने एक नाबालिग को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया था। नरेंद्र साल 2015 से यहां कैदी है। बताया गया कि शनिवार को उसकी और उसके एक नए कैदी दोस्त की एक अन्य कैदी से पानी की बाल्टी को लेकर बहस हुई। मामला मारपीट तक जा पहुंचा था, नरेंद्र ने उस दूसरे कैदी की पिटाई कर दी थी।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
इसके बाद दूसरे कैदी ने इस मामले की शिकायत जेल अधिकारियों से कर दी। जब इस मामले के संबंध में जेल अधिकारियों ने उससे बात करने की कोशिश की तो उसने खुद ही अपना सर दीवार में मार कर खुद को चोटिल कर दिया। उसके सिर पर आई गहरी चोट के इलाज के लिए उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद जेल प्रशासन ने नरेंद्र के परिवारवालों को तीन बजे इस बारे में जानकारी दी।
परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर आरोप
इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर ही नरेंद्र की मौत का आरोप लगाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिजनों दावा है कि पहले भी कई बार पैसों के लिए उसके साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र ने हाल ही में जेल की फैक्ट्री में काम करना शुरू किया था, और वहां ही रही कमाई से काफी खुश था। परिजनों ने जेल प्रशासन से उसकी मौत के पीछे का कारण बताने की मांग की है। उन्होंने एक जेल अधिकारी पर आरोप लगाया कि उसने ही उसके बेटे की जान ली है। बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए वे वारदात की जगह के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है।