अस्‍पताल में इस हाल में थीं जयललिता- तमिलनाडु के नेता ने वीडियो जारी कर किया दावा

टीटीवी दिनाकरण के करीबी और वीके शशिकला के धड़े को समर्थन देने वाले अयोग्य विधायक पी वेट्रिवल ने आरके नगर सीट होने वाले उपचुनावों से एक दिन पहले दिवंगत सीएम जयललिता का एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो उस वक्त का है जब वह पिछले साल सितंबर में अपोलो अस्पताल में एडमिट थीं। दिसंबर में उनका निधन हो गया था। वेट्रिवल ने कहा कि वीडियो शशिकला ने उस वक्त बनाया था, जब जयललिता को क्रिटिकल केयर यूनिट से उनके रूम में शिफ्ट कर दिया गया था। हालांकि उन्होंने इस वीडियो को अब जारी करने का कारण नहीं बताया। आरके नगर सीट जयललिता का निर्वाचन क्षेत्र था।

उपचुनावों से एक दिन पहले इस वीडियो का जारी करने का मसकसद उस आरोपों और अफवाहों का जवाब देना है, जिसमें शशिकला और उसके परिवार को AIADMK सुप्रीमो के निधन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। शशिकला के भतीजे दिनाकरण भी इस उपचुनाव में उम्मीदवार हैं। यह वीडियो एेसे मौके पर सामने आया है, जब सत्ताधारी धड़े का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी और उनके मंत्री शशिकला और उनके परिवार पर लगातार निशाना साध रहे हैं।

दिनाकरण धड़े के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि जयललिता के इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान खुद शशिकला ने फिल्माया था। पिछले साल सितंबर में राज्य के मंत्रियों ने सत्ताधारी धड़े को समर्थन देते हुए शशिकला परिवार के खिलाफ आरोप लगाया कि नेताओं को अस्पताल में भर्ती जयललिता के बारे में झूठी कहानियां बताने के लिए मजबूर किया गया था। वहीं दिनाकरण ने कहा कि जयललिता के इलाज के बारे में कोई रहस्य या छिपाने जैसा नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि अम्मा (जयललिता) ने वजन घटने का वीडियो शूट करने को कहा था। इस दौरान वह टीवी देख रही थीं। चूंकि उन्होंने नाइट ड्रेस पहनी थी, इसलिए हम इसे रिलीज नहीं करना चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *