यूएन की जनरल असेंबली में भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगते कहा: कश्मीर भारत का अभिन्न अंग
यूनाइटेड नेशन की जनरल असेंबली में भारत ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। मंगलवार को यूएन जनरल असेंबली में अपने एक बयान में भारतीय प्रतिनिधि और प्रथम सचिव संदीप कुमार बायप्पु ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान की कोई भी खोखली वाकपटुता इस हकीकत को नहीं बदल सकती। भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि एक बार फिर ‘एक डेलिगेशन’ ने भारत के राज्य जम्मू कश्मीर को अनचाहे संदर्भ में पहुंचाकर इस यूएन प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल किया है।
यूएन में उठा था कश्मीर का मुद्दाः उल्लेखनीय है कि बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद समिति के उच्चायुक्त जेड राद अल हुसैन ने कश्मीर में मानवाधिकारों के मुद्दे पर एक 49 पेज की रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में नियंत्रण रेखा के दोनों ओर मानवाधिकार उल्लंघन की बात कही गई थी। साथ ही पहली बार इस रिपोर्ट में मानवाधिकार उल्लंघनों की अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की गई थी।
भारत ने जतायी थी कड़ी आपत्तिः यूएन में पेश हुई इस रिपोर्ट पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज करायी थी और इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। अपने एक बयान में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत इस रिपोर्ट को खारिज करता है क्योंकि यह रिपोर्ट गलत तथ्यों पर आधारित और प्रेरित करने वाली है। हम इस तरह की रिपोर्ट की नीयत पर ही सवाल खड़े करते हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र में जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठने पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था। कांग्रेस ने इसे मोदी सरकार की विदेश नीति की बड़ी हार बताया है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट में एक जांच आयोग को जम्मू कश्मीर और पीओके में भेजने की बात कही गई है। वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति के 6 सदस्य देशों ने भी इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।