J&K : पुंछ सेक्टर में अचानक गोलाबारी करने लगा पाकिस्तान, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. शनिवार सुबह भी पाकिस्तान ने पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने तुरंत इसका जवाब दिया. खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी थी.
जानकारी के अनुसार, पुंछ के शाहपुर किरनी सेक्टर में सुबह 11 बजे पाकिस्तान ने गोलाबारी शुरू कर दी. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.