कश्‍मीर: पाकिस्‍तान की ओर से संघर्षविराम उल्‍लंघन में तीन नाबालिगों की मौत, 8 लोग घायल

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सोमवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही भारी गोलाबारी और गोलीबारी में कुल तीन नागरिकों (सभी नाबालिग) की मौत हुई और 8 लोग घायल हुए हैं। एक मृतक बच्चे की पहचान असरार अहमद के रूप में की गई है। पाकिस्तानी सेना ने कर्नी क्षेत्र में सोमवार सुबह 6.30 बजे गोलाबारी और गोलीबारी शुरू की। पुलिस ने बताया, “घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।” रक्षा सूत्रों के मुताबिक, “भारतीय सेना इन हमलों का बड़ी मुस्तैदी से जवाब दे रही है। अभी भी गोलाबारी और गोलीबारी जारी है।”

सूत्रों के मुताबिक, “पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय चौकियों पर बिना किसी कारणवश गोलाबारी और गोलीबारी शुरू की गई। भारतीय सेनाएं इनका बखूबी जवाब दे रही हैं।” सूत्रों का कहना है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलाबारी और गोलीबारी अभी भी जारी है। वहीं, सेना ने जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘उत्तर कश्मीर में तंगधार सेक्टर में एलओसी पर सर्तक सैनिकों ने आज घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि सैनिकों ने एलओसी के निकट कुछ संदिग्ध गतिविधियां महसूस की और संदिग्धों को चुनौती दी। अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों तरफ से गोलीबारी हुयी।’’ उन्होंने बताया कि गोलीबारी रूकने के बाद तुरंत तलाशी अभियान चलाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *