JKSSB Recruitment 2017: 1289 पदों की बम्पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, jkssb.nic.in पर ऐसे करें अप्लाई

जम्मू कश्मीर सर्विस सैलेक्शन बोर्ड ने राज्य के लोगों के लिये सुनहरा अवसर देते हुए विभिन्न पदों पर बम्पर वैकेंसी निकाली है। बोर्ड द्वारा कुल 1289 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन की आखिरी तारीख 11 नवंबर, 2017 है। भर्तियां जूनियर लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी असिस्टैंट लैबोरेटरी असिस्टैंट और जूनियर असिस्टैंट के पदों के लिए होनी हैं। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने में देर न करें। आवेदन आप ऑनलाइन वेबसाइट www.ssbjk.in या www.jkssb.nic.in पर कर सकते है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं इन भर्तियों के बारे में।

जानिए किन पदो पर निकली है वैकेंसी
1-जूनियर लाइब्रेरियन के लिये 94 पदो पर भर्ती
2-लाइब्रेरी असिस्टैंट के लिये 228 पदो पर भर्ती
3-लैबोरेटरी असिस्टैंट के लिये 392 पद खाली हैं
4-जूनियर असिस्टैंट के लिये 575 पदो पर आवेदन कर सकते है

ऐसे करें आवेदन- जम्मू कश्मीर सर्विस सैलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 11 नवंबर के बाद आप आवेदन नहीं कर सकेंगे।

शैक्षणिक योग्यता- आपको जूनियर लाइब्रेरियन के लिये आवेदन करने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएट होना जरूरी है

आयु सीमा- सामान्य वर्ग के लिये आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है, वहीं SC / ST/ RBA/ ALC/ OSC वर्गो के लिये न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 43 वर्ष है और PH कैंडिडेट के लिये अधिकतम आयु 42 वर्ष है. आयु की गणना 01.01.2017 से की जायेगी।

आवेदन शुल्क: आँनलाइन पेमेंट के जरिये Rs. 350 जमा कर सकते हैं ,दूसरा तरीका चालान के माध्यम से है और CSC से भी कर सकते हैं

एडवर्जटाइमैंट के लिये आप यहां देख सकते हैं- http://ssbjk.in/PublicApp/STD/GetFile_MPSC.ashx?ID=817c9fef-5f6f-4fc0-811b-91ca753e489e

लाइब्रेरी असिस्टैंट के लिये 228 पदो लिये अनिवार्य योग्यता नीचे पढें-
शैक्षणिक योग्यता-आपको लाइब्रेरी असिस्टैंट के लिये आवेदन करने के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएट या डिप्लोमा होल्डर होना जरूरी है

लैबोरेटरी असिस्टैंट के लिये 392 पदो पर आवेदन के लिये जरूरी योग्यताएं-
शैक्षणिक योग्यता- आपको जूनियर लाइब्रेरियन के लिये आवेदन करने के लिये 10+2 साइंस स्ट्रीम से पास होना जरूरी है

जूनियर असिस्टैंट के लिये 575 पदो पर आवेदन के लिये जरूरी योग्यताएं-
शैक्षणिक योग्यता- जूनियर असिस्टैंट के लिये आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से ग्रेजुएट होने के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है और टाइपिंग स्पीड 35 शब्द से कम नहीं होनी चाहिये और 6 महीने का कम्प्यूटर एप्लीकेशन का सर्टिफिकेट जरूरी है। सभी वैकेंसी के लिये आयु सीमा और अन्य क्वॉलिफिकेशन समान ही रहेंगी। फीस भी सभी की 350 रूपये समान ही रहेगी। जॉब लोकेशन जम्मू कश्मीर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *