JNU छात्र उमर खालिद पर नई दिल्ली में फायरिंग की कोशिश, बाल-बाल बचे

नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पीएचडी छात्र उमर खालिद पर हमले की कोशिश हुई। सोमवार (13 अगस्त) को कॉन्सटीट्यूशन क्लब में वह किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। तभी कार्यक्रम स्थल के बाहर किसी ने उन पर फायरिंग की कोशिश की। गनीमत थी कि वह उस दौरान बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पनप गया। घटनास्थल के पास एक पिस्तौल भी पड़ी देखी गई। सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है, जबकि दो अज्ञात लोगों पर हमला करने का आरोप लगा है।

घटनास्थल के पास मौजूद चश्मदीद ने बताया, खालिद को धक्का मारकर गोली चलाई गई थी, जबकि दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कोई भी उस दौरान हताहत नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के दौरान आरोपी के हाथ से अचानक पिस्तौल छूट गई थी, जिसके बाद वह वहां से फरार हो निकला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *