कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रेन में साथ सफर कर रही लड़की की ऐसे बचाई जान

ट्रेन में सफर के दौरान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रेन में एक लड़की की जान बचाई। इसके लिए उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, वंदना नाम की लड़की शताब्दी एक्सप्रेस में भोपाल से दिल्ली आ रही थी। जिस कोच में वंदना थी उसी में सिंधिया भी थे। तब दिल्ली में प्रवेश से पहले ट्रेन रोकी दी गई। किसी को नहीं पता था कि ट्रेन क्यों रोकी गई है। ट्रेन 150 मिनट तक रुकी रही। ट्रेन के रुके होने के दौरान आधी रात को ही वंदना की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर गई।

तब सिंधिया ने बिना देर किए ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर से संपर्क किया। उनसे पूछा कि ट्रेन में किसी तरह की मेडिकल सुविधा उपलब्ध है या नहीं? दोनों ने सिंधिया को बताया कि ट्रेन में ऐसी कोई सुविधा नहीं है। इसपर सिंधिया ने फटाफट नए रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे के डिविजनल मैनेजर (आगरा) को फोन किया। सारी बात होने के बावजूद एंबुलेंस रात के 2.30 पर पहुंची। वह वंदना को दिल्ली के हॉस्पिटल लेकर गई। सिंधिया लड़की के साथ हॉस्पिटल तक गए। वहां डॉक्टरों ने बताया कि अगर कुछ और देर हो जाती तो लड़की को बचाना मुश्किल हो जाता। सिंधिया के इस काम पर उनकी काफी तारीफ हो रही है।

पिछले कुछ महीनों से रेल मंत्रालय चर्चा में है। लगातार हो रहे ट्रेन हादसों की वजह से सुरेश प्रभु भी रेल मंत्री के पद से हटना पड़ा। वह खुद इस्तीफा देने की पेशकश कर चुके थे। सुरेश प्रभु के बाद रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी पीयूष गोयल को दी गई। लेकिन हादसों पर अभी भी लगाम नहीं लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *