गौरी लंकेश हत्या मामले में अभिनेता कमल हासन ने किया ट्वीट, बोले- मौत पर दुखी लोगों के साथ मेरी संवेदना

5 सितंबर की रात कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में वरिष्ठ महिला पत्रकार गौरी लंकेश को उनके घर के बाहर ही कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तरह से पत्रकार की हत्या पर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में हंगामा मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि किसी विचारधारा के खिलाफ लिखने वाली महिला पत्रकार की इस तरह से हत्या लोकतंत्र की हत्या है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गौरी लंकेश की हत्या को सही ठहराते हुए उनके बारे में आपत्तिजनक और अपमानजनक बातें लिख रहे हैं। इसी बीच देश की मशहूर फिल्मी हस्ती कमल हासन ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है। कमल हासन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बंदूक के जरिए किसी की आवाज़ को दबा कर बहस जीतना सबसे खराब रास्ता है। कमल हासन ने अपने इस ट्वीट में आगे ये भी लिखा कि जिन लोगों को गौरी लंकेश की हत्या पर दुख हुआ है मेरी संवेदनाएं भी उनके साथ है।

आपको बता दें कि गौरी लंकेश की हत्या मामले में बहस तब और बढ़ गई जब ट्विटर पर कुछ लोग गौरी लंकेश की हत्या को सही ठहराते हुए उनके बारे में आपत्तिजनक और अपमानजनक बातें लिखने लगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर मोदी समर्थक निखिल दधीच नाम के एक व्यक्ति ने बेहद आपत्तिजनक और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गौरी लंकेश की हत्या को सही ठहराया। जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक फॉलो करते हैं। जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, वह ऐसे ट्रोल्‍स को बढ़ावा देते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *